cropped-27c0e33e-70ae-40cd-b9cb-6e01381eb0ce11.pngउरई। ऊमरी के रंगदारी प्रकरण में पुलिस ने हरिओम उपाध्याय का साथ देने वाली सोनम बेलदार को भी गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष बृजनेश यादव का कहना है कि हरिओम के साथ सोनम के खिलाफ पहले से ही रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज था। दोनों पर सात क्रिमनल अमेंडमेंट एक्ट भी लगाया गया है। चालान के बाद पुलिस ने दोनों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया। जहां से उनको जेल भेज दिया गया।

Leave a comment

Recent posts