cropped-27c0e33e-70ae-40cd-b9cb-6e01381eb0ce11.pngकालपी-उरई। पेट्रोलियम पदार्थों में बीती रात की गई मूल्य वृद्धि के विरोध में टरननगंज बाजार चैराहे पर समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव अजीत यादव के नेतृत्व में एकत्र हुए सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका।
इस दौरान अजीत यादव ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता पहले से ही बुरी तरह त्रस्त थी। इसी बीच पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर उसने लोगों के जख्म और गहरे करने का काम किया है। जिसकी सजा भाजपा को चुनाव में मिलेगी। इस मौके पर युवजन यूथ बिग्रेड के नगर अध्यक्ष मोहम्मद दानिश, गुलाब सिंह यादव, उवेश पठान, साबिर कुरैशी, अब्बास कुरैशी, आमिर अंसारी, शोभित गुप्ता, शैलेंद्र यादव, रवि सिंह चैहान, पन्नू चैहान, अंशू यादव, भानु गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts