उरई। रामपुरा क्षेत्र में जमालपुरा की पुलिया के पास लोडर को ओवरटेक करते समय मोटर साइकिल सवार रामपुरा की ओर से आ रहे ट्रैक्टर से टकराकर मरणासन्न हो गये। उपचार के दौरान घायल दो सवारों में से एक की अस्पताल में मौत की जानकारी मिली है।
शनिवार को दोपहर लगभग 12 बजे जगम्मनपुर निवासी राजा सिंह पुत्र गोपाल भीमनगर निवासी अपने साले देवेंद्र को लेकर मोटर साइकिल से रामपुरा की ओर आ रहे थे। इसी बीच जमालपुर की बंबी के पास लोडर को ओवरटेक करते समय उनकी मोटरसाइकिल कुरसेड़ा के ट्रैक्टर से टकरा गई। जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष बृजनेश यादव ने घायलों को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा में पहुंचाया। खबर है कि इनमें से एक घायल की बाद में मौत हो गई। उधर ट्रैक्टर व चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।






Leave a comment