कोंच। ग्राम टोपोर में आयोजित रामलीला का शुभारंभ आज पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया ने फीता काट कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भगवान राम भारतीय संस्कृति के आदर्श हैं, उनका पूरा जीवन ही मानव को संयमित जीवन जीने की शिक्षा देता है।

ramlila

 

उन्होंने भगवान राम को सच्चा समाजवादी निरुपित करते हुये कहा यदि हमने उनके किसी एक गुण को भी आत्मसात् कर पाया तो न केवल रामलीला का आयोजन सार्थक हो जायेगा, अपितु व्यक्ति का जीवन भी सफल हो जायेगा। रामलीला में लंका दहन लीला का दृष्टïांत लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया गया। रामलीला में श्रेष्ठ कलाकारों ने अपने अभिनय की छटा बिखेरी और लोगों को भगवान की लीलाओं का रसास्वादन कराया। इस दौरान ग्रामीणों की अच्छी खासी भीड़ रामलीला मंचन देखने पहुंची। इस अवसर पर सभासद बादामसिंह कुशबाहा, अनुराग गुप्ता, राघवेन्द्र तिवारी, सजंय सोनी, प्रधान गोधन कुशवाहा, हनुमान तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts