कोंच। आज कोंच कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में आईं कुल जमा दो शिकायतों को लेकर एसडीएम मोईन उल इस्लाम ने कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाये ताकि लोगों का इन दिवसों के प्रति भरोसा बना रहे।

 

disposal-day

उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी समस्या के निस्तारण के लिये पुलिस और राजस्व विभाग मिल कर मौके पर जायें और समस्या देख कर समुचित और गुणवत्तापूर्ण समाधान करें। इस दौरान कोतवाल देवेन्द्रकुमार द्विवेदी, एसएसआई अजयकुमार सिंह, एसआई रवीन्द्रकुमार त्रिपाठी, एसआई उदयपाल सिंह भी मौजूद रहे। कैलिया थाने में तहसीलदार भूपाल सिंह की अध्यक्षता में निपटे समाधान दिवस में एक भी शिकायत नहीं आई, यही हाल नदीगांव थाने का भी रहा, वहां भी शिकायतों की संख्या जीरो रही। इन मौकों पर एसओ कैलिया वीरेन्द्रसिंह, एसओ नदीगांव प्रमोदकुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts