कोंच। आज कोंच कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में आईं कुल जमा दो शिकायतों को लेकर एसडीएम मोईन उल इस्लाम ने कहा कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाये ताकि लोगों का इन दिवसों के प्रति भरोसा बना रहे।

उन्होंने कहा कि राजस्व संबंधी समस्या के निस्तारण के लिये पुलिस और राजस्व विभाग मिल कर मौके पर जायें और समस्या देख कर समुचित और गुणवत्तापूर्ण समाधान करें। इस दौरान कोतवाल देवेन्द्रकुमार द्विवेदी, एसएसआई अजयकुमार सिंह, एसआई रवीन्द्रकुमार त्रिपाठी, एसआई उदयपाल सिंह भी मौजूद रहे। कैलिया थाने में तहसीलदार भूपाल सिंह की अध्यक्षता में निपटे समाधान दिवस में एक भी शिकायत नहीं आई, यही हाल नदीगांव थाने का भी रहा, वहां भी शिकायतों की संख्या जीरो रही। इन मौकों पर एसओ कैलिया वीरेन्द्रसिंह, एसओ नदीगांव प्रमोदकुमार आदि मौजूद रहे।






Leave a comment