कोंच। मोदी की नोटबंदी और उनकी डिजिटल व्यवस्था के फॉर्मूले पर निबंधन विभाग भी चल निकला है, रजिस्ट्री दफ्तरों में अब बड़ी रकमों की लिखापढी में ई-स्टाम्प व्यवस्था शुरू कर दी गई है, अलबत्ता दस हजार से नीचे बालों को लिखापढी स्टाम्प पर ही करानी पड़ेगी। यह जानकारी आज यहां रजिस्ट्री दफ्तर का मुआयना करने आये एआईजी स्टाम्प केपी सिंह ने पत्रकारों को दी है।

tahsil

 

अभी तक सीधी सीधी लिखापढी कराने बालों के लिये निबंधन विभाग ने कुछ पेंचदार रास्ते बनाये हैं। एआईजी स्टाम्प केपी सिंह ने यहां जानकारी दी है कि बड़ी लिखापढी अब ई-स्टाम्प व्यवस्था के अंतर्गत होगी जिसमें स्टाम्प की कीमत बैंक में तमा करनी होगी। इसके लिये प्रपत्र भी निर्धारित है और बैंक शाखा भी। स्टाम्प की कीमत केवल उरई स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा में जमा करना होगा। दूसरी बैंकों के लिये आरटीजीएस के माध्यम से पैसा जमा किया जा सकता है। इस दौरान सब रजिस्ट्रार गुलजारीलाल कुशवाहा भी मौजूद रहे।

Leave a comment

Recent posts