कोंच। इप्टा व प्रगतिशील लेखक संघ कोंच के सरंक्षक, जानेमाने वामपंथी विचारक, पूर्व प्राचार्य कामरेड टीडी वैद का निधन हो गया है। उनके निधन पर नगर में शोक की लहर व्याप्त है, कई सामाजिक, स्वयंसेवी एवं शैक्षिक संस्थाओं ने उन्हें भावपूरित श्रद्घांजलि दी है।
23 नवंबर 1923 को समाजसेवी मथुराप्रसाद वैद के घर जन्मे टीडी वैद आजीवन साहित्य, संस्कृति, राजनीतिक शुद्धिकरण, समाज के उत्थान के लिये सक्रिय रहे। वर्ष 1973 में कोंच के एकमात्र मथुरा प्रसाद महाविद्यालय के संस्थापक प्राचार्य वैद ने ओप्रकाश शर्मा के साथ माध्यमिक शिक्षक संघ की स्थापना कानपुर में की थी। शहीदे आजम भगतसिंह के साथी शिव वर्मा के साथ अंडरग्राउंड मूमेंट में भी वह शामिल रहे। वह 1943 से इप्टा के निरंतर सक्रिय सदस्य रहे। माध्यमिक शिक्षक संघ, बूटा में भी वह अहम् भूमिका निभाते रहे। विलक्षण प्रतिभा के धनी वैद विगत 18 वर्षों से इप्टा के संरक्षक रहकर इप्टा को नए मुकाम पर पहुंचाने का काम किया गया, नवीन प्रतिभाओं का सदैव ही उन्होंने तन-मन-धन से प्रोत्साहन किया। कोंच में रंगमंचीय कला और साहित्य को जीवित रखने में उन्होंने बहुमूल्य योगदान दिया। इप्टा कोंच के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद नईम ने रुंधे गले से कहा कि वे हमेशा ही समूची इप्टा के लिये प्रेरणा के केन्द्र रहे। उरई इप्टा से कॉमरेड देवेन्द्र शुक्ला व राज पप्पन ने भी उन्हें श्रद्घासुमन अर्पित करते हुये गहन शोक व्यक्त किया है। ब्राह्मïण महासभा, मथुराप्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के लोगों ने भी शोक सभायें आयोजित कर उन्हें श्रद्घांजलि दी है। कांग्रेस ने भी हाजी मोहम्मद अहमद के प्रतिष्ठान पर पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी की अध्यक्षता में शोकसभा कर श्रद्घांजलि दी है।






Leave a comment