उरई. जालौन में छत्रसाल इंटर कॉलेज के सामने रविवार की सुबह डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी नतीजतन बच्चे और महिला सहित तीन लोगों की ठौर मौत हो गई . जिसके बाद मौके पर भीड़ इकठ्ठा हो गई और बवाल शुरू हो गया .उग्र भीड़ ने डंपर में आग लगा दी .पुलिस ने स्थिति की नजाकत भाँप उच्चाधिकारियों को खबर की नतीजतन कई थानों का फोर्स और दमकल गाड़ी मौके पर पहुँच गई .इस बीच स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने लोगों को शांत करा दिया था लेकिन जब दमकल दस्ता डंपर की आग बुझाने लगा उसी दौरान कुछ लोगों ने भीड़ को फिर उकसा दिया जिससे लोगों ने दमकल गाड़ी को ही फूँक डाला .इस बीच पुलिस पर भारी पथराव शुरू हो गया .इसमे एस डी एम और सी ओ चोटिल हो गए .उपद्रवियों ने पत्रकारों को भी नहीं बख्शा . ई टी वी के प्रशांत बनर्जी को पैर में गंभीर चोट आई है.


बाद में डी आई जी ,एस पी , डीएम भी मौके पर पहुँच गए .बमुश्किल स्थिति पर काबू पाया जा सका .कमिश्नर के राम मोहन के भी आ जाने की खबर मिली है .पुलिस को दोनों शव अपने कब्जे में करने और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने में कामयाबी मिल गई है . मृतकों की पहचान रेंढर थाना क्षेत्र के ऊमरी गाँव निवासी जय सिंह {55 वर्ष},मीरा देवी{50वर्ष }और 3 वर्षके शिशु अंशु के रूप में हुई .








Leave a comment