कोंच। भारत विकास परिषद् के तत्वाधान में ग्रीन कार्ड बनाने के लिये वाहन चालकों के लिये रजिस्ट्रेशन कैम्प एक सप्ताह के लिये चंदकुआ स्थित भूतेश्वर मंदिर के पाश्र्व में लगाया जायेगा। उक्ताशय की जानकारी संस्था अध्यक्ष डॉ. प्रदीप गर्ग ने बताया है कि प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक कैम्प आहूत किया जायेगा। जिन्हें अपने ग्रीन कार्ड बनवाने हैं वे इस अवधि में अपने वाहन की आरसी, बीमा और ड्राइविंग लाईसेंस के अलावा पासपोर्ट साइज दो फोटो के साथ आवेदन कर सकते हैं। आरसी, डीएल तथा बीमा की मूल प्रतियां साथ लाना आवश्यक है।






Leave a comment