कोंच। विवादों में घिरे अपना दल के एक धड़े की राष्टï्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो कृषक आयोग का गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि भारत की पहचान किसानों और कमेरों से है और किसी भी दल की सरकार ने आज तक समाज के इन उपेक्षित वर्गों के लिये कोई नीति ही नहीं बनाई है। यह बात उन्होंने ग्राम पडऱी के अभिलाषा पैलेस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

krishna

16 दिसंबर से लखनऊ से प्रारंभ हुई किसान कमेरा जागरण यात्रा के इस पड़ाव पर अपना दल नेताओं ने सभा कर आगामी विस चुनाव के लिये उन्हें वोट करने के लिये लुभाने का प्रयास किया। अपना दल अध्यक्ष ने कहा कि 2017 के विस चुनाव में तमाम राजनैतिक दल अपने चोले बदल कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास करेंगे। ये लोग जनता को प्रलोभन भी देंगे और फिर पांच सालों के लिये गधे के सिर के सींग की तरह गायब हो जायेंगे और जनता समस्याओं में घिर कर अपना सिर पीटती रहेगी। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि इस बर्ष को यूपी सरकार किसान वर्ष के रूप में मना रही है लेकिन अभी तक धान क्रय केन्द्र ही प्रदेश में पूरी तरह नहीं खोले गये हैं। उन्होंने धान के समर्थन मूल्य 1450 रुपये को भी किसानों के साथ धोखा करार दिया। यात्रा का नेतृत्व कर रहीं अपना दल की राष्टï्रीय उपाध्यक्ष पल्लवी पटेल ने बताया कि यह यात्रा सूबे के 35 जनपदों के 150 विधान सभा क्षेत्रों का भ्रमण करती हुई 10 जनवरी को सीतापुर में खत्म होगी। उन्होंने कहा कि अबकी दफा जनता इन तथाकथित राष्टï्रीय दलों को सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने मोदी की नोटबंदी को लेकर भी कटाक्ष किया कि रोज रोज बदलते नियम जनता की परेशानी का सबब बने हैं। इस दौरान देवेन्द्र पटेल, संजय पटेल, आरबी सिंह, मानसिंह पटेल, शकील आरफी, विक्की मौर्य, प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह पटेल, जिलाध्यक्ष गौरव पटेल, देवेन्द्र दाऊ परैथा, सत्यप्रकाश मस्ताना, कुंवर परैथा, अमरसिंह पटेल, भोलू पटेल, अरविंद, रामलला, अजय पटेल, रामू फुलैला, अखिलेश नरी आदि मौजूद रहे।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts