कोंच। कोंच की सर्वाधिक प्रतिष्ठित धार्मिक संस्था कोंच धर्मादा रक्षिणी सभा कोंच का बहुत ही प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव आज भारी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर गंगाचरण वाजपेयी तथा मंत्री पद पर मिथलेश गुप्ता पिंकू ऊंचागांव ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को शिकस्त देकर अपना कब्जा जमाया।

chunav1

उपमंत्री पद अखिलेश बबेले, कोषाध्यक्ष नवनीत गुप्ता तथा ऑडीटर पद पर दिलीप अग्रवाल विजयी रहे। इसके अलावा किसान सीट से तीन सदस्यों का भी चुनाव हुआ, जबकि उपाध्यक्ष और व्यापारी वर्ग के सात सदस्यों का निर्वाचन पहले ही निर्विरोध हो चुका है। सभी विजयी उम्मीदवारों को निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार भूपाल सिंह ने प्रमाण पत्र दिये।

chunav2
गल्ला व्यापारियों की नगर की सबसे बड़ी धार्मिक संस्था कोंच धर्मादा रक्षिणी सभा का पांच साला चुनाव रविवार को बल्दाऊ धर्मशाला में भारी गहमागहमी के बीच संपन्न हो गया। निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार भूपाल सिंह की देखरेख में हुये चुनाव में जबर्दस्त खेमेबाजी देखने को मिली। व्यापारी वर्ग के 148 मतदाताओं के सापेक्ष 133 तथा किसान वर्ग के 94 मतदाताओं के सापेक्ष 89 वोटरों यानी कुल 242 में से 222 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, महिला वोटर भी पूरे उत्साह के साथ वोट डालने पहुंचीं। अध्यक्ष पद पर आमने सामने की टक्कर में गंगाचरण वाजपेयी (152) ने अपने प्रतिद्वंद्वी सुरेश सर्राफ (55) को 57 मतों के भारी अंतर से शिकस्त देकर पद पर कब्जा कर लिया, 15 वोट अबैध रहे। संस्था में सबसे अधिक महत्व के मंत्री पद पर दस साल तक मंत्री रहे राकेश अग्रवाल को अबकी दफा जबर्दस्त खेमेबाजी के चलते अपना पद गंवाना पड़ा है।

chunav3

राकेश को महज 86 वोट ही मिल सके जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी मिथलेश गुप्ता पिंकू ऊंचागांव ने 125 वोट पाकर उन्हें 39 वोटों के अंतर से पराजित किया, 11 मत अबैध रहे। उपमंत्री पद पर अखिलेश बबेले (114) ने राहुल तिवारी (93) को 21 वोटों से हराया, 15 वोट अबैध रहे। कोषाध्यक्ष पद पर नवनीत गुप्ता ने 163 वोट हासिल कर राकेश अग्रवाल लला (43) को 120 वोट के भारी अंतर से हराया, 16 मत अबैध पाये गये। ऑडीटर पद पर निवर्तमान ऑडीटर प्रेमनारायण राठौर (48) को दिलीप अग्रवाल (161) ने 113 वोटों से हराया, 13 मत अबैध पाये गये। किसान वर्ग से कार्यकारिणी सदस्यों के तीन पदों के लिये चार प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें ओमशंकर अग्रवाल, श्रीराम गुप्ता तथा डॉ. आनंद गुप्ता विजयी रहे।
इस निर्वाचन में गुजरी 10 दिसंबर को नाम बापिसी के दिन उपाध्यक्ष पद पर अरविंद अग्रवाल छोटे तथा व्यापारी वर्ग से कार्यकारिणी के सात सदस्य राहुल तिवारी, राजकुमार अग्रवाल, संजय गुप्ता, लक्ष्मण सिंह, जयप्रकाश मुखिया, साकेत पटैरिया, ज्ञानेन्द्र सेठ, राम मोहन रिछारिया, विनय अग्रवाल निर्विरोध चुन लिये गये थे। निर्वाचन प्रक्रिया में विजयी उम्मीदवारों को तहसीलदार भूपाल सिंह ने प्रमाण पत्र भी प्रदान कर दिये हैं। शांतिपूर्ण मतदान निपटने पर निर्वाचन अधिकारी तहसीलदार ने सभी का आभार जताया। निर्वाचन प्रक्रिया में उनका सहयोग तहसील स्टाफ के रजिस्ट्रार कानूनगो अशोक कुमार, संग्रह अमीन अतुल शर्मा, रवीन्द्र शुक्ला, निर्भयसिंह यादव, नवीन दीक्षित, राघवेन्द्र शर्मा, उमाशंकर, प्रदीपकुमार, सद्दामअली आदि कर रहे थे। इस दौरान विजय गुप्ता, विनोद द्विवेदी लौना, रामसेवक सोहाने, रामप्रताप पटेल, डॉ. दिनेश उदैनिया, अजय रावत, अजय गोयल, राजकुमार चौधरी, पंचम पटेल, सत्यप्रकाश द्विवेदी, सुधीर सोनी, केशव बबेले, धु्रवप्रताप सिंह, अभिषेक रिछारिया, विपिन पटेल, राजीव पटेल, विजयसिंह बॉबी पनयारा, सूर्यदीप सोनी, मृदुल दांतरे, राहुल तलवाड़, हरीश तिवारी, सतीश राठौर, विजल अग्रवाल, बंटी राठौर, उमाचरण कुशवाहा, कांग्रेस अध्यक्ष प्रभूदयाल गौतम, कुक्कू राठौर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Leave a comment

I'm Emily

Welcome to Nook, my cozy corner of the internet dedicated to all things homemade and delightful. Here, I invite you to join me on a journey of creativity, craftsmanship, and all things handmade with a touch of love. Let's get crafty!

Let's connect

Recent posts