, उरई : शिक्षक पात्रता परीक्षा सोमवार को शहर के 15 केंद्रों में होगी। इसमें 12613 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। रविवार को सभी परीक्षा केंद्रों में सि¨टग प्लान चस्पा किया गया ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। परीक्षा कड़ी निगरानी में होगी। परीक्षार्थी मोबाइल फोन व कैलकुलेटर आदि अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे।
शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारियां कई दिनों पहले से की जा रही थीं। सोमवार को होने वाली इस परीक्षा के लिए शहर में 15 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये हैं। इनमें 12613 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा कड़ी निगरानी में कराई जायेगी। इसकी तैयारी जिला प्रशासन और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कर ली है। रविवार को सभी केंद्रों में सि¨टग प्लान चस्पा किया गया ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का जायजा भी लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र बाबू ने बताया कि परीक्षा पूरी पारदर्शिता से कराई जायेगी। परीक्षार्थी केलकुलेटर, मोबाइल फोन आदि अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे। तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं।
–






Leave a comment