0 छह फरार आरोपियों में तीन पहले ही कर चुके हैं कोर्ट में सरेंडर
कोंच-उरई। गोवध निवारण अधिनियम के तहत वांछित चल रहे एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने आज तड़के रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी के पास से सवा सौ ग्राम चरस भी बरामद हुई है जिसके चलते गोवध निवारण अधिनियम के अलावा एनडीपीएस एक्ट के तहत भी कार्यवाही करके उसे जेल भेज दिया गया है।
गुजरे वर्ष 2015 में कसाईमंडी स्थित एक बाड़े में गाय काटने की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा कोई भी अभियुक्त मौके पर नहीं पकड़ा जा सका था, जबकि छह लोग उक्त घटना में लिप्त थे जिनके खिलाफ 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छहों आरोपियों को फरार बताया गया था। कालांतर में तीन आरोपी पुलिस से बच बचा कर कोर्ट में सरेंडर कर चुके हैं, जबकि तीन अभी भी फरार चल रहे थे। आज सुबह कोतवाल दिनेश कुमार द्विवेदी को सूचना मिली कि फरार आरोपियों में से एक रेलवे स्टेशन के सामने खड़ा है। सूचना मिलते ही कोतवाल ने सागर चैकी प्रभारी रवीन्द्र कुमार त्रिपाठी, मंडी चैकी प्रभारी उदयपाल सिंह, सिपाही कमलेश कुमार तथा अजयकुमार को उसकी गिरफ्तारी पर लगाया। तड़के लगभग छह बजे पुलिस पार्टी ने धावा बोल कर उक्त अभियुक्त को दबोच लिया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राजू उर्फ रफीक पुत्र बफाती निवासी आराजीलेन बताया गया है। खानातलाशी में राजू की जेब से सवा सौ ग्राम चरस भी बरामद हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत कार्यवाही करके जेल भेज दिया है। मामले के दो अभियुक्त अभी भी फरार हैं जिनकी पुलिस को तलाश है।






Leave a comment