उरई। डकोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोहम्मदाबाद में बीती रात चोरों ने गांव में घुसकर दो घरों से नगदी व जेवरात चुराकर भाग गए।
ग्रहस्वामियों ने घटना की सूचना डायल 100 नंबर पर दी सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची जबकि डकोर थाना पुलिस नजर नही आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डकोर थाना के ग्राम मोहम्मदाबाद में बीती रात अज्ञात चोर गिरोह घुस आया और पहले चोरों का गिरोह हबीव रजा पुत्र मो. रजा के घर में घुस गया और एक जोड़ी झुमकी, दो अंगूठी, एक मंगलसूत्र, चार जोड़ी तोड़िया, 62 हजार रुपये नगद चुराकर पड़ोस में रह रहे रहमततुल्ला पुत्र हबीव खान के यहां भी घुस गए और सौ ग्राम चांदी का हाथ फूल, 28 हजार रुपये नगद चोर चुरा ले गए। जब बीती रात रघुशंका के लिए हबीव रजा की नींद खुली उन्होंने जब अपनी अलमारी का ताला टूटा हुआ देखा तो नगदी व जेवराज गायब देखे तो उसने अपने परिजनों को जगाया तभी पड़ोसी रहमततुल्ला भी जाग गया उसने भी अपने घर का सामान बिथरा और कमरे का ताला टूटा देखा तो उसके भी होश उड़ गए दोनों ने डायल 100 नंबर पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों ग्रामीणों ने डकोर थाना प्रभारी निरीक्षक को फोन पर सूचना देनी चाही लेकिन प्रभारी निरीक्षक का फोन नही उठा। दोनों के घरों से लगभग लाखों की चोरी कर फरार हो गए। अब देखना यह है कि डकोर कोतवाली पुलिस इस चोर गिरोह को कब तक पकड़ती है या यहीं चोर गिरोह डकोर क्षेत्र में और भी घटनाओं को अंजाम देगा।






Leave a comment