जालौन के गोहन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बदनपुरा में मंगलवार को देर रात ट्रैक्टर से आटा पीसने वाली चक्की फटने से 5 घायल हो गए और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए जिसके बाद प्राथमिक उपचार के लिए घायलो को जालौन के मुख्यालय उरई में जिला अस्पताल लाया गया जिसमे 2 लोगो को झाँसी मेडिकल कालेज रिफर किया गया है घायलो में 2 महिलाये और २ बच्चे शामिल है इन्हें जिला अस्पताल से झाँसी मेडिकल कालेज रिफर किया गया है डॉक्टरों के अनुसार 5 की हालात खतरे से बाहर है और २ की हालात गंभीर बनी हुई है






Leave a comment