कालपी (जालौन)।पुलिस प्रशिक्षण केंद्र मगरौल (कालपी) के निर्माणाधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के लिए उच्च अधिकारियों के साथ विभाग के अपर महानिदेशक (प्रशिक्षण) विश्वजीत महापात्र पधार रहे हैं। निगम के अवर अभियंता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) महापात्र आगामी 21 दिसम्बर को कालपी क्षेत्र मे पधारेगे।महेवा विकास खंड के मगरौल मे निर्माणाधीन पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का महानिदेशक निरीक्षण करेंगे।विभागीय उच्च अधिकारियों के अलावा इकाई से जुड़े इंजीनियर भी इस मौके पर मौजूद रहेगे। महानिदेशक के कार्यक्रम को मद्देनजर रखकर विभागीय अफसर व्यवस्था को चौकस करने मे जुटे हैं।ताकि किसी प्रकार की कोई कमी न रह सके।अवर अभियंता के अनुसार बजट की बजह से आवासीय भवनों का. कार्य प्रभावित हो रहा है।बिजली कनेक्शन का काम भी रुका है।लेकिन अब उच्च अधिकारियों के आगमन के बाद निर्माण कार्यों मे गतिशीलता आने की पूरी उम्मीद है।






Leave a comment