0 ईओ ने पालिका के ठेकेदारों का रुकवाया काम
उरई। जीर्णशीर्ण स्थिति में पड़ी उरई से कोंच का रोड जिस पर कई आंदोलन हो चुके। अंततोगत्वा इस पर कार्य प्रारंभ हुआ और वह भी कच्छपगति से। वहीं इलाहाबाद बैंक से कोंच तिराहे तक जो रोड पालिका केठेकेदार बना रहे थे अब उसका निर्माण प्रांतीय खंड द्वारा कियाजाएगा। उक्त जानकारी से अवगत कराते हुए अधिशाषी अभियंता नगर पालिका उरई रविंद्र कुमार ने बताया कि कोंच तिराहेसे कोंच तक रोड का निर्माण प्रांतीय खंड द्वारा किया जा रहा हैं चूंकि प्रांतीय खंड का कहना है कि इलाहाबाद बैंक से कोंच तिराहेतक की रोड भी उन्हीं के अधीनस्थ आती है इसलिए पालिका अब इसरोड पर कोई भी निर्माण कार्य नहीं कराएगी और जो ठेकेदार रोड केदोनों किनारे की साइडों को बना रहे थे वह कार्य रुकवा दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि चूंकि निर्माण कार्य जनता की सुविधा को देखते हुए प्रारंभ कराया गया था परंतु इसमें यह बात साफ हो गई कि उक्तरोड प्रांतीय खंड के अंडर में है तो फिर निर्माण कार्य कराने काकोई अर्थ नहीं निकलता है। वहीं प्रांतीय खंड द्वारा जिस रोड कानिर्माण कराया जा रहा है उसमें भी अभी सिर्फ गिट्टी गड्ढों मेंभरी गई है जबकि कार्य अभी बहुत बाकी है। जिस ढंग से कार्य किया जारहा है उससे तो कई महीने तक यह रोड चकाचक होने वाली नहीं है। वहींपूरी रोड पर गिट्टे डाल दिए और रोड को उखाड़ फेेंका जिससेआने-जाने वालों को अच्छी-खासी समस्या का सामना करने के लिएविवश होना पड़ रहा है। जो अध्यापक या अन्य कर्मचारी इस रोड सेसटी गांवों में करने के लिए जाते हैं उन्हें भारी दिक्कतों का सामनाकरने के लिए विवश होना पड़ रहा है। रोड का तरीका यह है कि एक तरफरोड बनती जाए और दूसरी तरफ कम से कम लोगों को आने-जाने कारास्ता मिले परंतु ऐसा नहीं हुआ। पूरी रोड उखाड़ फेेंकी गई है औररोड का जो निर्माण हो रहा है वह भी धीरे-धीरे। हालांकि रोड बनते ही यहां के लोगों को राहत महसूस होगी परंतु मौजूदा समय में उनके सामने एक नहीं अनेक समस्याएं पैदा हो रही हैं। पहले रोड न होने के कारण लोग परेशान थे अब बन रही है तो परेशान हैं। जनहित में जिलाधिकारी से मांग की जाती है कि वह कोंच उरई मार्ग पर जो कार्य प्रांतीय खंड के ठेकेदारों द्वारा लगाया गया हैवह जल्दी कराया जाए या फिर ऐसी व्यवस्था हो कि लोगों को आने-जाने में असुविधा का सामना न करना पड़े। जो गिट्टी सड़क पर डालीगई वह जस की तस स्थिति में पड़ी हुई है अगर वह गिट्टी समतल कर दीजाए तो हादसे होने का डर इस रोड पर है उस पर विराम लग जाए। इतना ही नहीं जो बसें छोटे वाहन के बगल से गुजरती हैं वह धूल के गुबार छोड़ती चलती हैं जिससे वाहन चलाने वाले को असुविधा महसूस होती है वहीं गिट्टी उछलकर उनके वाहनों में टकरा जाती है।






Leave a comment