0 प्रचार होर्डिगों में संस्थापक सदस्यों को महत्व नही देती भाजपा
उरई। उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले जो भाजपा हाईकमान ने होडिंग्स व बैनर विधान सभा स्तर पर लगाए है उसमें भाजपा के संस्थापक सदस्यों को उस लायक नही समझा गया कि वो होडिंग्स की शोभा बढ़ा सके जबकि वर्ष 2014 के लोक सभा चुनाव में अटल, आडवानी, मुरली मनोहर जोशी को इन होडिंग्स में बड़ी-बड़ी तस्वीर में देखा गया था हालाकि उस समय नरेन्द्र मोदी इन संस्थापक सदस्यों के साथ शोभा बढाते दिख रहे थे समय के साथ-साथ नरेन्द्र मोदी के साथ अमित शाह तो दिख रहे है लेकिन बुजुर्ग तिगड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
मालूम हो जनसंघ से जब भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ उस समय इसके गबाह के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी व मुरली मनोहर जोशी ही है जिनकों लोकसभा चुनाव 2014 तक पोस्टर व बैनरो होडिंग्स में देखा गया था लेकिन 2017 के चुनाव में इन सदस्यों का पोस्टर होडिंग्स व बैनर से नामोनिशान मिटा दिया। उत्तर प्रदेश चुनाव के पूर्व दिल्ली से जो लगभग आधा सैकड़ा से अधिक होडिंग्स आई है जिसकों विधानसभा स्तर पर लगाया गया है उसमें संस्थापक सदस्यों को गायब कर दिया गया। होडिंग्स में भाजपा की नईटीम नरेन्द्र मोदी, अमित शाह, केशवप्रसाद मौर्य और कलराज मिश्र को दर्शाया गया है अब 2014 के पहले की भाजपा के होडिंग्स का अंत माना जा रहा है 2017 से नई भाजपा पोस्टर, बैनर होडिंग्स में दिखाई दे रही है।






Leave a comment