उरई। हर तहसील दिवस की भांति आज भी माधौगढ़ तहसील दिवस में शिकायतें को 113 दर्ज की गई लेकिन तमाम आलाधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों की मौजूदगीके बाद भी निस्तारण एक भी समस्या का नही हो सका जिससे लोगों को प्रार्थना पत्र देने की औपचारिकता के बाद मायूस होकर घर लौटना पड़ा।
माधौगढ तहसील दिवस में जिलाधिकारी संदीप कौर एवं पुलिस अधीक्षक डा. राकेश कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आशाराम परियोजना निदेशक चित्रसेन सिंह, जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पांडेय सहित तमाम आलाधिकारी और विभागाध्यक्षों की फौज मौजूद रही सुबह से ही लोग अपनी शिकायत सुनाने के लिए तहसील दिवस पहुंचे लेकिन अधिकारियों की तमाम फौज तहसील दिवस में आए करीब 113 फरियादियों में से किसी एक का भी निस्तारण नही कर पाए। रामकुमार पुत्र प्रेमनारायन निवासी असहना की शिकायत थी वह विद्युत कनेक्शन के पिछले एक साल से संबंधित विभाग के अधिकारियों के चक्कर काट रहे है लेकिन उनकी नही सुनी जा रही जबकि वह तहसील दिवस में कई बार प्रार्थना पत्र दे चुके है। ग्राम टीहर के मनीष कुमार की शिकायत थी कि उनके घर से सामने से लेकर विपिन कुमार के घर तक नालिया कूड़े कचड़े से चोक है लेकिन उनके मोहल्ले में कभी सफाई कर्मियों के दर्शन नही होते जिसके कारण मच्छरों की फौज शाम ढलते ही हमलावर हो जाती है। रामपुरा के देवेन्द्र सिंह की शिकायत थी कि उनके दरवाजे के सामने से जबरन नाला खोद दिया गया है जिससे उन्हें घर से बाहर निकलने एवं महिलाओं को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्राम भगवानपुरा के श्रीचंद्र पुत्र गयादीन का आरोप थाा कि उन्हें कुछ वर्षो पूर्व कृषि पट्टा दिया गया था जिस पर गांव के ही दबंगों ने कब्जा कर रखा है और अब वह उसे खेती नही करने दे रहा है। श्रीचंद्र का भी आरोप था कि इस बारे में जिलाधिकारी से लेकर उपजिलाधिकारी माधौगढ़ एवं तहसीलदार माधौगढ को कई बार प्रार्थना पत्र दे चुके है फिर भी दबंगों के ऊपर कार्रवाई नही हुई और न ही उसके खेत को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराया जा सका। तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी सुरेश सोनी, क्षेत्राधिकारी नवीन नायक, एबीएसए कमलेश कुमार गुप्ता, एबीएसए नदीगांव विजय बहादुर सचान, प्रभारी चिकित्साधिकारी माधौगढ़ विनोद राजपूत, एसडीओ सतेन्द्र प्रताप सिंह सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।
फोटो परिचय- तहसील दिवस में समस्याएं सुनती डीएम, एसपी






Leave a comment