कालपी ( जालौन ) कालपी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मंगरौल के द्वारकापुरी मे 800 सौ पुलिस जवानो को ट्रेनिंग के लिए 226 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे पुलिस प्रशिक्षण केन्द्रकी कार्य प्रगति का बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण विश्वजीत महापात्रा ने पुलिस अधिकारियों के साथ यहाँ जायजा लिया l निर्माणाधीन भवन बैरिक मैदान पार्क आदि कार्यो का बिन्दुबार बारीकी से उन्होने निरीक्षण किया तथा कार्यदायी संस्था के इन्जीनियरों को शीघ्र ही समय से निर्माण कार्य कराये जाने के निर्देश दिए ।

बुधवार को अपर पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण लखनऊ ने सर्व प्रथम प्रशिक्षण केन्द्र मे पूर्ण हो चुके भवन के आठ बैरिक व प्रशासनिक भवन, ओवर हैड टैक ,सड़क व खेलकूद मैदान तथा गार्ड क्वार्टर ,मनोरंजन कक्ष आदि का निरीक्षण किया. इसके पश्चात तृतीय श्रेणी के 36 आवासो व मिनी सुपर मार्केट, कैन्टीन को देखा .वहा मौजूद कार्यदायी संस्था उ0 प्र0 पुलिस आवास निर्माण निगम के अधिशाषी अभियंता राजू सक्सेना व जे0 ई0 ज्ञान प्रकाश को शीघ्र निर्माण कार्य पूरा कराये जाने के निर्देश दिए ।इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कालपी सुबोध गौतम व प्रभारी निरीक्षक ईश्वर सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।






Leave a comment