0 शव चैराहे पर रख कर किया प्रदर्शन, लगाया जाम
0 विद्युत विभाग ने मृतक के परिजनों को दिया दो लाख का चेक
कोंच-उरई। गुजरी 17 दिसंबर को कैलिया इलाके में एसएसओ की लापरवाही के चलते बिजली का ट्रांसफॉर्मर सुधार रहा संविदाकर्मी अचानक सप्लाई खोल देने के कारण बुरी तरह से झुलस गया था जिसकी आज इलाज के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई। उसकी मौत पर आक्रोशित संविदाकर्मियों और मृतक के परिजनों ने आज उसका शव चंदकुआ स्थित बिजलीघर के सामने सड़क पर रख कर हंगामी प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दी जिससे यातायात ठप हो गया। अधिकारियों ने काफी समझाया बुझाया लेकिन कर्मचारी जाम खोलने को राजी नहीं हुये, बाद में जब विभाग द्वारा दो लाख का चेक मृतक के परिजनों को दिया जब कहीं जाकर वे माने। विद्युत विभाग के लोगों ने आपस में चंदा करके मृतक के क्रियाकर्म के लिये आर्थिक सहायता दी।
विगत 17 दिसंबर को कैलिया के ब्यौना राजा में ट्रांसफॉर्मर सुधारने के दौरान एसएसओ द्वारा सप्लाई चालू कर देने के कारण ब्यौना राजा निवासी संविदाकर्मी संजीव गुप्ता करंट खाकर बुरी तरह झुलस गया था जिसे उपचार के लिये पहले झांसी फिर ग्वालियर ले जाया गया था। पांच दिन की लंबी जद्दोजेहद के बाद आखिर संजीव जिंदगी की जंग हार गया और उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। संजीव का शव आज यहां लाया गया था। इस मौत से जहां विभाग में काम करने बाले कर्मचारियों में गहरा आक्रोश था वहीं मृतक के परिजन भी गुस्से में लाल थे सो उन्होंने यहां पावर हाउस के सामने सड़े पर शव रख कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और जाम लगा दिया जिससे आवागमन ठप हो गया। सूचना पर एसडीएम मोईन उल इस्लाम, सीओ एके शुक्ल, कोतवाल देवेन्द्रकुमार द्विवेदी आदि मौके पर पहुंच गये और प्रदर्शन कारियों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े थे कि कम से कम पांच लाख मुआवजा दिलाया जाये, मृतक के घर के एक व्यक्ति को नौकरी और ठेकेदार की गिरफ्तारी हो। फिलहाल, विभाग द्वारा भेजा गया दो लाख का चेक मृतक के परिजनों को दे दिया गया और उनकी उचित मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने के आश्वासन के बाद ही जाम खुल सका। एसडीएम ने पारिवारिक लाभ योजना तथा समाजवादी पेंशन योजना का लाभ दिलाने का भी भरोसा दिया। इस दौरान एसडीओ कौशलेन्द्रसिंह, जेई संजय, जेई अमित साहू, एसआई रवीन्द्रकुमार त्रिपाठी, एसआई जयवीर सिंह, एसआई राजेन्द्रप्रसाद दुवे, पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया, भाजपा अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता आदि के अलावा प्रदर्शनकारी ब्रजविहारी पाल, बबलू गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, पीयूष गुप्ता, राघवेन्द्र गुप्ता, पुष्कर बुंदेला, रवीन्द्र गुप्ता, इंद्रजीत पाल, मानवेन्द्र रजक, रामानंद राजपूत, रामहरि कुशवाहा, संतोष, ब्रजेश उपाध्याय, रामवीर सिंह, अवधेश कुमार, कृष्णा पटेल, रामकुमार, जितेन्द्र कुमार, प्रदीप, तिलक, महेन्द्र, धीरज, बलवीर, छोटेलाल मौजूद रहे।






Leave a comment