रामपुरा-उरई । रामपुरा नगर में उन्नीस बर्षीय युवती ने फांसी पर झूल कर आत्महत्या करली । रामपुरा के मुहल्ला जबाहर नगर निवासी अशोक याज्ञिक की उन्नीस बर्षीय पुत्री कुमारी पूनम रात खाना खाकर सोई थी आज इक्कीस दिसम्बर की सुबह जब अशोक सोकर उठा तब अपनी पुत्री को फांसी के फंदे के सहारे मृत अवस्था में लटकते देखा। घटना की सूचना रामपुरा थानाध्यक्ष को दी गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।






Leave a comment