कोंच-उरई। कोंच में गल्ला मंडी में चल रहे गोदाम निर्माण के कार्य में मानकों को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि ठेकेदार घटिया स्तर का निर्माण कार्य करा रहा है। गोदाम में प्रयोग होने वाले नंबर एक के ईंटा की जगह नंबर तीन का ईंटा प्रयोग किया जा रहा है। बालू की जगह गिट्टी की डस्ट का प्रयोग मसाला बनाने में किया जा रहा है एवं सीमेंट भी कम मात्रा में लगायी जा रही है। एसडीएम मोईन उल इस्लाम ने शिकायत पर मौके का निरीक्षण किया और मैटेरियल का नमूना परीक्षण के लिये भेजा है। एसडीएम ने दो टूक कहा कि डस्ट का इस्तेमाल कतई नहीं होना चाहिये।
एसडीएम का भी मानना था कि बालू की जगह डस्ट का प्रयोग करने से कभी भी यह गोदाम भरभराकर गिर सकता है। घटिया निर्माण कार्य की शिकायत जब जिलाधिकारी से की गयी जिसको लेकर मौके पर एसडीएम कोंच मोईन उल इस्लाम, जेई आरईएस वीरसिंह यादव एवं एडीओ पंचायत नरेश कुमार पहुंचे और हो रहे काम में प्रयोग किया जाने वाले ईटा और मसाले का सैम्पिल लिया गया। एसडीएम कार्यालय में सैम्पिल को सील कराकर झांसी प्रयोगशाला के लिये भेजने की कार्यवाही की जा रही है। निर्माण कार्य करा रहे ठेकेदार के सुपरवाईजर सुरेन्द्र चैहान ने बताया कि यह निर्माण कार्य हर्षित कन्ट्रक्सन लखनऊ के ठेकेदार सुरेश दुवे के द्वारा कराया जा रहा है। जब उससे घटिया निर्माण के बारे में पूछा गया तो उसने अपने काम को सही बताता रहा। इस बाबत एसडीएम मोईन उल इस्लाम से फोन पर वार्ता की तो उन्होनें बताया कि जिलाधिकारी के यहां इस मामले की शिकायत थी जिसको लेकर यह सैम्पिल की कार्यवाही की गयी।






Leave a comment