उरई। जाटव समाज विकास महासभा की कालपी में आयोजित बैठक में अध्यक्ष रामशरण जाटव ने सजातियों से कुरीतियों को खत्म करके अपने बच्चों को बेहतर से बेहतर शिक्षा दिलाने में जुट जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज किसी भी जाति वर्ग का उत्थान इस दिशा में प्रयास से ही संभव है।
बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री लक्ष्मीनारायण जाटव ने कहा कि महासभा के तत्वावधान में यह पांचवा क्षेत्रीय जागृति सम्मेलन है। उन्होनंे कहा कि इन सम्मेलनों के माध्यम् से जाटव समाज में नई चेतना और गौरव की भावना के संचार में महत्वपूर्ण योगदान हो रहा है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामसनेही जाटव, उपाध्यक्ष बलराम बाबू, मंत्री जगदेव प्रसाद ने भी विचार प्रकट किये। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व नगरीय इकाइयों का गठन करके महासभा का सघन विस्तार किया जाना चाहिए जिससे सजातीय ताकत बढ़ाई जा सकेगी। प्रबंधक माता प्रसाद अनुरागी, सहसंचालक विशंभर दयाल एडवोकेट, संचालक भोलानाथ दलित, शारदा प्रसाद फौजी, वीरेंद्र प्रताप सिंह, डाॅ. अखिलेश प्रशांत आदि ने संगठन को और प्रभावी बनाने के महत्वपूर्ण सुझाव दिये।
कर्मप्रिय गोयल सभासद कालपी, राजकुमार प्रधान, महेश चंद्र लुहर गांव, डाॅ. सत्येंद्र कुमार क्यौलारी, दिलीप कुमार कालपी आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी राजेश जाटव ने यह जानकारी दी।






Leave a comment