उरई। वंशीधर महाविद्यालय में 2015-16 की हाईस्कूल और इंटर परीक्षा में शीर्ष अंकों से उत्तीर्ण हुए 1 हजार 72 छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। गाड़ी बैल पटेल की, बंदे की ललकार की तर्ज पर चुनावी बेला में सरकारी उपहारों के जरिये समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को वाहवाही लूटने का क्रम इस आयोजन में भी बनाये रखा गया।
सदर विधायक और अभी तक उरई सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से सपा के अधिकृत प्रत्याशी माने जा रहे दयाशंकर वर्मा, माधौगढ़ क्षेत्र के सपा प्रत्याशी लाखन सिंह कुशवाहा, पूर्व कैबिनेट मंत्री और हैवीवेट सपा नेता श्रीराम पाल, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह दादी, तेज प्रताप सिंह यादव आदि सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं ने मंच पर सुशोभित रहते हुए एक-एक करके छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप थमाया और साथ-साथ यह भी तस्दीक की कि वे लोग घर जाकर अपने मां-बाप को इस प्रसादी पर उनकी पार्टी के प्रति कृतज्ञता की भावना रखने की सीख दें। प्रशासन के प्रतिनिधित्व के बतौर एडीएम आरके सिंह भी बहुत ही खुशमिजाजी के साथ कार्यक्रम में शिरकत करते रहे।
जिला विद्यालय निरीक्षक और कार्यक्रम के सूत्रधार राजेंद्र बाबू ने बताया कि लैपटाॅप वितरण के लिए संस्कृत बोर्ड और मदरसा बोर्ड सहित माध्यमिक शिक्षा संचालित करने वाले पांचों बोर्ड के छात्र-छात्राओं को मैरिट के आधार पर शामिल किया गया। उन्होंने बताया कि लाभांन्वित किये जाने वाले छात्रों की सूची शासन के स्तर से ही तैयार होकर आई थी। छात्र-छात्राओं के चयन में अल्पसंख्यक, ओबीसी, एससी और जनरल सहित सभी श्रेणियों की भागीदारी का भी ख्याल रखा गया।






Leave a comment