उरई। विधानसभा चुनाव के पहले कुशवाहा समाज पर आधारित महानदल ने अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए माधौगढ़ में रैली की। जिसमें सजातियों की भारी भीड़ जुटाने में आयोजकों को कामयाबी मिली। उधर समाजवादी पार्टी में महान दल की बड़ी रैली की खबर से खलबली मच गई है।
लाखन सिंह कुशवाहा का टिकट बहाल कर बसपा से नाराज कुशवाहा बिरादरी के वोटों की रखवाली करने में जुटी सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी को आज उस समय आघात का सामना करना पड़ा जब माधौगढ़ स्थित बहादुर सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित महान दल की सभा में भीड़ का रैला उमड़ पड़ा। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने इससे गदगद होकर आतिशी भाषण दिया। जिसमें उन्होंने सपा, बसपा, भाजपा, कांग्रेस सभी पर जमकर निशाना साधा। मौर्य ने कहा कि जो लोग इन पार्टियों का साथ दे रहे हैं वे हमारे वोट को इन्हें बेचने का काम कर रहे हैं। उन्होंने इन लोगों को कौम का गददार बताया। मौर्य ने नोट बंदी के लिए पीएम मोदी को खरीखोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि जिसकी नीयत अच्छी नही है वह दूसरे लोगों के लिए क्या अच्छे दिन लायेगा। मौर्य ने बाबा रामदेव को भाजपा का एजेंट करार दिया और कहा कि भाजपा ने अपना काला धन पार्टी फंड में जमा करके सफेद कर लिया। जबकि गरीबों को बर्बाद करके रख दिया।
इस अवसर पर उनके साथ आईं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमन शाक्य ने कहा कि जब तक कुशवाहा समाज अपने नेता को केंद्र बिंदु में स्थापित नही करेगा तब तक उसके साथ धोखा होता रहेगा। उन्होंने सजातीय महिलाओं से खास तौर पर इस बार केशव प्रसाद मौर्य को प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर आसीन कराने में योगदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि समाज की ताकत और मान-सम्मान के लिए यह बेहद जरूरी है। सभा का संचालन जिलाध्यक्ष श्याम चरण कुशवाहा ने किया






Leave a comment