0 सीमा विस्तार के लिये सभासदों ने प्रस्ताव पास कर कृतज्ञता जताई
0 पचास लाख के निर्माण कार्यों को मिली मंजूरी
कोंच-उरई। पालिका बोर्ड की आज संपन्न बैठक में हालांकि कोई महत्वपूर्ण प्रस्ताव नहीं आये अलबत्ता बोर्ड के प्रस्ताव के बाद अब सभी पालिका सभासदों और कर्मचारियों को सीयूजी जरूर अलॉट किये जायेंगे। पालिका बोर्ड ने पालिका क्षेत्र के सीमा विस्तार का नोटीफिकेशन कराने के लिये पालिका चेयरपर्सन विनीता सीरौठिया के प्रति आभार ज्ञापित करने का भी प्रस्ताव पारित किया है।
पालिका बोर्ड की बैठक आज चेयरपर्सन विनीता सीरौठिया की अध्यक्षता और ईओ विनोद सोलंकी की मौजूदगी में संपन्न हुई। बैठक में सभासद राघवेन्द्र तिवारी, अनुराग गुप्ता, फहीम, बादामसिंह कुशवाहा, नरेन्द्र मयंक, शकील मकरानी, सकीला, उमादेवी, चुन्नी, अजयकुमार गुप्ता, प्रकाश बाल्मीकि, अशफाकखान, संजय सोनी आदि की ओर से प्रस्ताव दिया गया कि चैबे पार्क विवाहघर में शादी व्याह के इतर छोटे कार्यक्रमों के शुल्क में छूट दी जाये। इस प्रस्ताव को बोर्ड ने पारित कर दिया है। समझा जा रहा है कि इस प्रस्ताव के बाद गरीबों को काफी राहत मिलेगी। इसके अलावा अब पालिका कर्मियों और सभासदों को सीयूजी सिमें अलॉट किये जाने का भी अहम् प्रस्ताव पारित किया गया है। विभिन्न वार्डों में पचास लाख के निर्माण कार्यों के अलावा सत्रह अन्य छोटेमोटे प्रस्तावों को भी बोर्ड ने मंजूरी प्रदान कर दी है। इस दौरान सभासद महावीर यादव, अवनेश तिवारी, जेई सतीश कमल, जेई रामवीर सिंह, विजय अवस्थी आदि मौजूद रहे।






Leave a comment