उरई। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का दो दिवसीय प्रांतीया अधिवेशन 24 व 25 दिसंबर को मथुरा में आयोजित होने जा रहा है। इसमें प्रांतीय कार्यकारिणी का चुनाव भी होगा। सम्मेलन में जनपद से प्रतिभाग की रूपरेखा बनाने की पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के संरक्षक रामबालक व्यास के आवास पर एक बैठक संपन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि संघ के संविधान के मुताबिक जनपद स्तर पर 125 सदस्यों पर एक प्रतिनिधि इसमें प्रतिभाग कर सकता है जिसका चयन जनपदीय कार्यसमिति करेगी। जबकि खुली महासभा के खुले अधिवेशन में सभी सक्रिय पदाधिकारी व सदस्यगण इसमें प्रतिभाग कर सकेंगे। यह भी बताया गया कि अधिवेशन में प्रदेश भर से 1 लाख शिक्षकों के भाग लेने की संभावना है। बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत रावत व महामंत्री राजीव त्रिपाठी ने सभी साथियों से 24 दिसंबर को मथुरा पहुंचने की अपील की। मंडल अध्यक्ष अभिनव दीक्षित, कोषाध्यक्ष महेश गुप्ता भी मौजूद रहे।






Leave a comment