
उरई मे अभिहित अधिकारी प्रियंका सिंह ने अवैध गुटखा बस द्वारा ले जाने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए उरई – कोंच बस स्टैंड पर तलाशी अभियान चलाया जहाँ अमर शहीद ट्रैवेल्स की बस नंबर यू पी 92 टी 4014 मे अवैध 25 बोरी राज गुटखा मिला >

जब बस कंडक्टर से गुटखे के मालिक़ के बारे मे पूछा तो उसने अनभिज्ञता जाहिर कर दी और बताया यह गुटखा उरई से रामपुरा और माधौगढ़ ले जाया जा रहा था। जिस पर गुटखे को लावारिस मान कर जब्त कर लिया गया। गौरतलब है कि जनपद में सालाना करोडों का अवैध गुटखा कर चोरी कर खपाया जाता है जिससे लाखों के राजस्व की हानि प्रति वर्ष सरकार को होती है।






Leave a comment