उरई :ऐट थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम सोमई के पास बुधवार शाम अनियंत्रित ट्रक ने सामने जा रही बाइक में टक्कर मार दी। बाइक पर दो युवक सवार थे। दोनों सिर के बल सड़क पर गिरे। ट्रक का पहिया ऊपर से गुजरने से एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, परंतु चोट गंभीर लगी होने की वजह से उसकी भी रास्ते में मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत वहां से भाग जाने में कामयाब हो गया।

झांसी जनपद के पूंछ थानांतर्गत ग्राम सेसा निवासी हरीशंकर पुत्र प्रभुदयाल एवं राजेश सेंगर पुत्र बाबू ¨सह मोटरसाइकिल पर सवार होकर उरई की तरफ से आ रहे थे। ग्राम सोमई के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। ट्रक के पहिये के नीचे आ जाने से हरीशंकर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजेश सेंगर बुरी तरह से घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल राजेश को उपचार के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया। परंतु अस्पताल पहुंचने से पहले ही राजेश की भी मौत हो गई। मृतकों के शव पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये हैं। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ¨यादव का कहना है कि टक्कर मारने वाले ट्रक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।






Leave a comment