
कुठौंद (उरई )- मारपीट के एक मामले में 20 साल पहले जमानत मिलने के बाद लापता हो गए मुलजिम भगोड़ा घोषित किए जाने के वाबजूद पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाये >उनके ख़िलाफ़ अदालत का कुर्की आदेश थाने से बारबार पता न मिलने की बात लिख कर लौटाया जा रहा था .अंततोगत्वा पुलिस की टालमटोलपकड़ में आने पर पिछले दिनों हाइकोर्ट का रूख़ सख्त हो गया .उसने एस पी और एस ओ कुठौंद को अल्टीमेटम दे दिया कि अगर तीन दिनों में अभियुक्त संबंधितअदालत में पेश नहीं किये तो उन्हें हाइ कोर्ट में निजी तौर पर पेश होना पड़ेगा . एसपी ने इसके बाद कुठौंद थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह को टीम गठित कर 3 दिन में भगोडों को पकड़ कर हाजिर करने का निर्देश दिया सो मुखबिर की सूचनागुरुवार को अभियुक्तगण रामदास व शिवशंकर पुत्रगण भोले निवासी जमालपुर जुन्नारदार शेखपुर अहीर तिराहे पर जाते समय दबोच लिए गए.






Leave a comment