0 डायल 100 पर तत्काल पहुंची सभी गाडियां लेकिन भाग चुके थे बदमाश
konch2 konch3कोंच-उरई। बाजार से गांव की दुकान के लिये सौदा लेकर निकले एक ग्रामीण को पीछा कर रहे चार बदमाशों ने ओवरटेक करके रोक लिया और जमकर मारपीट की। कुटाई करने के बाद बदमाशों ने उसकी खाना तलाशी लेकर जेब में पड़े पांच हजार रुपये लूट लिये और बापिस कोंच की ओर भाग गये। दिनदहाड़े घटी लूट की इस वारदात को लेकर पुलिस भी सकते में है। लुटने पिटने के बाद पीड़ित ने जब 100 नंबर पर काल की तो यूपी 100 की तीन गाडियां तत्काल मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम गेंदोली निवासी लालू पुत्र मनोज कुमार सविता गांव में ही परचून की दुकान चलाता है। दुकान के लिये वह आज सौदा लेने के लिये 12000 रुपये जेब में डाल कर बाईक से कोंच आया था। 7 हजार रुपये की उसने सौदा ली और दोपहर लगभग ढाई बजे गांव के लिये बापिस जा रहा था। जब वह ठाकुरबाबा मंदिर के थोड़ा पहले ही पहुंचा था तभी पीछे से आ रही एक बाईक जिस पर चार लोग सवार थे, ने ओवरटेक करते हुये उसकी बाईक के आगे अपनी बाईक लगा दी जिससे मजबूरन लालू को अपनी बाईक रोकनी पड़ी। जैसे ही वह रुका चारों बदमाशों ने उसे नीचे गिरा लिया और जमकर मारपीट की। इसके बाद उसकी जेबों की खानातलाशी ली जिसमें सौदा के बच रहे 5 हजार रुपये बदमाशों ने उसकी जेब से निकाल लिये और धमकी देते हुये कोंच की ओर ही भाग लिये। लुटे पिटे लालू ने 100 नंबर पर फोन लगाया और अपनी समस्या बताई तो तत्काल दो यूपी 100 गाडियां कोंच की और एक नदीगांव की मौके पर पहुंचीं लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। कोतवाली कोंच से एसआई जयवीर सिंह और कोबरा के सिपाही भी वहां पहुंच गये थे। बताया गया है कि बदमाशों की बाईक का नंबर भी लालू ने ट्रेस कर लिया है जो यूपी 92 ई 6786 बताया गया है। उक्त नंबर की गाड़ी के मालिक का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग भी शुरू कर दी है लेकिन फिलहाल अभी तक बदमाशों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। इस बाबत कोतवाल देवेन्द्र कुमार द्विवेदी ने बताया है कि अभी मामले में तहरीर नहीं आई है लेकिन बाईक का नंबर बताया जा रहा है जिससे मामले में पेंच होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने मामले को काफी गंभीरता से लिया है और छानबीन जारी है, बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

Leave a comment

Recent posts