उरई। परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की गई है। बीटीसी प्रशिक्षुओं ने इसे लेकर डीएम को सामूहिक प्रार्थना पत्र दिया।
प्रवीण वर्मा, नरेंद्र कुशवाहा, रोहित पटेल, चंद्रपाल, गौरव राज, अनूप आदि प्रशिक्षुओं ने बताया कि जनपद में चार सौ प्रशिक्षु नौकरी के इंतजार में हैं। जबकि प्रदत्त पदों की संख्या केवल 72 है। इसलिए शासन को रिपोर्ट भेजकर प्रतीक्षारत प्रशिक्षुओं की संख्या के अनुरूप पद सृजन जिले में कराने की मांग की।






Leave a comment