कालपी-उरई। बुंदेलखंड के सपा नेताओं में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपने यहां आकर चुनाव लड़ने का निमंत्रण भेजने की होड़ लग गई है। इस क्षेत्र के स्थानीय सपा नेताओं ने भी एक बैठक में मुख्यमंत्री को कालपी क्षेत्र से चुनाव लड़ने का निमंत्रण सामूहिक पत्र के माध्यम् से भेजा है।
पूर्व विधायक डाॅ. अरुण मेहरोत्रा, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि अजहर वेग, इरशाद खान, हरिमोहन सिंह यादव, जिला पंचायत सदस्य गुडडू राजपूत आदि प्रमुखता से बैठक में उपस्थित रहे। डाॅ. मेहरोत्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हासिये पर पड़े कालपी क्षेत्र के चतुर्मुखी विकास के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाये हैं। जिनमें जोल्हूपुर-हमीरपुर फोरलेन, शाहजहांपुर का सौर ऊर्जा प्लांट, जोल्हूपुर-मदारीपुर फोरलेन के निर्माण की स्वीकृति उरई का राजकीय मेडिकल काॅलेज और उरई के हाईटेक गल्लामंडी प्रमुखता से शामिल हैं। जनता इन कार्यों को हमेशा याद रखेगी। अगर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव इस क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं तो उन्हें लोगों का टूटकर समर्थन मिलेगा साथ ही पूरे बुंदलेखंड में समाजवादी पार्टी की अच्छी हवा बनेगी।
मालूम हो कि बीते सप्ताह हमीरपुर आगमन पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से सपा के वरिष्ठ नेताओं ने गुजारिश की थी कि वे बुंदेलखंड की किसी एक सीट को चुनाव लड़ने के लिए चिन्हित कर दें। अगर मुख्यमंत्री यह प्रस्ताव स्वीकार कर लेगें तो बुंदेलखंड की जनता उनकी बहुत आभारी होगी। इसके बाद से ही तमाम विधानसभाओं से मुख्यमंत्री को चुनाव लड़ने का न्योता भेजे जाने का क्रम चल रहा है। कालपी के नेता भी इस अगुवाई में अब पीछे नही रह गये हैं।
बैठक में जेनुल आब्दीन, भीष्म बाबू कोष्ठा, डाॅ. प्रदीप गुप्ता, कल्लू शुक्ला, रामशंकर कुशवाहा, परमानंद कुशवाहा प्रधान कीरतपुर, कुवर बहादुर निषाद प्रधान रायड़, रामप्रकाश केवट, श्याम तिवारी, बब्लू दीवान, संजय सविता, पंकज सविता, रमेश सोनकर, रवि यादव, रिफाकत अली आदि भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।






Leave a comment