कोंच-उरई। शासन ने गरीबों और असहायों के लिये कोंच तहसील में 810 कंबल फिलहाल बेसहारा लोगों को शीतलहर में ठंड से बचाने के लिए उपलब्ध कराये हैं जिनका वितरण लेखपालों के माध्यम से सुनिश्चित किया गया है और प्रत्येक सर्किल को कम से कम दस कंबल उपलब्ध कराये गये हैं। शहरी इलाके में भी कंबल बांटने का काम शुरू हो गया है और जरूरतमंदों को मुहैया कराये जा रहे हैं। शासन द्वारा अभी पहली खेप में कोंच को लगभग आठ सौ कंबल वितरण के लिए भेजे गए हैं जिनका वितरण भी शुरू करा दिया गया है। एसडीएम मोईन उल इस्लाम व तहसीलदार भूपाल सिंह ने बताया है कि कंबल वितरण के लिए लेखपालों को दिये गये हैं। और वे लोग स्वयं भी अपनी गाडियों में कंबल डाल कर चल रहे हैं ताकि ठंड में जरूरतमंदों को दिये जा सकें। ये कंबल पात्र निर्धन व गरीबों को ही मिलें इसके लिए समाज के लोगों की भी मदद ली जा रही है।






Leave a comment