
कालपी-उरई। दीपावली के पर्व की रात को चाकुओं से गोदकर युवक की किड़नी क्षतिगृस्त करने की घटना के नामजद आरोपी की निशानदेही के आधार पर क्षेत्रीय पुलिस ने चाकू बरामद कर लिया है ।
स्मरण हो कि कालपी थाना क्षेत्र के ग्राम बैरई में जब पूरा गाँव दीपावली का जश्न मना रहा था तभी आरोपी कल्लू पुत्र सुंघे ने घात लगाकर गाँव के ही युवक चन्द्रपाल को धारदार चाकुओं से गोद डाला था इस हमले में चन्द्रपाल की किड़नी खराब हो गयी थी। घायल के चाचा रूप सिंह की शिकायत पर नामजद आरोपी कल्लू सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। कोतवाल ईश्वर सिंह के बढ़ते दवाव के कारण आरोपी हमलावर ने अदालत में अपना आत्मसमर्पण कर दिया और बिबेचक दरोगा मनोज कुमार सैंनी ने न्यायालय से चार घण्टे का कस्टडी डिमाण्ड लेकर पूँछताँछ सुरू की पुलिस की माने तो आरोपी ने जुर्म स्वीकार करते हुये कहा कि हमला करने के बाद हमले में प्रयुक्त धारदार चाकू को बैरई गाँव के पहले पुलिया के नजदीक दवा दिया गया है और निशानदेही पर चाकू बरामद करके आरोपी को न्यायालय में पेश करते हुये जेल भेज दिया। उल्लेखनीय हो कि मामूली सी बात को लेकर दीपावली के पर्व पर हुई घटना का मामला काफी सुर्खियों मे चल रहा था।






Leave a comment