उरई। आईटीआई की कंप्यूटर ट्रेड की छात्रा डीएम बंगले के पास बस में सवार होते समय हादसे का शिकार हो गई। जानकारी मिलते ही आईटीआई के स्टूडेंट भड़क गये और उन्होंने आईटीआई गेट के सामने सड़क जाम कर पथराव करके बसों और कई अन्य वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में एडीएम और सीओ सिटी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह आंदोलनकारी छात्रों को समझाकर जाम खुलवाया।
आईटीआई में कंप्यूटर ट्रेड की छात्रा प्रिया गौतम अपने काॅलेज जाने के लिए गुरुवार को सुबह जब डीएम बंगले के सामने बस को रुकवाने की कोशिश कर रही थी उसी समय वह हादसे का शिकार हो गई। बस उसे कुचलते हुए निकल गई जिससे घायल होकर उसकी हालत दर्दनाक हो गई। उधर यह खबर जब आईटीआई में पहुंची तो उसके हमजोली छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। छात्रों ने जाम लगाकर पथराव के जरिये सामने से गुजरने वाली बसों व अन्य वाहनों के शीशे तोड़ डाले। तनावपूर्ण स्थिति की खबर मिलने पर एसपी ने उरई कोतवाल और जालौन कोतवाल को भारी फोर्स व महिला सिपाहियों के साथ मौके पर हालात संभालने के लिए भेजा। बाद में एडीएम आरके सिंह, सीओ सिटी डाॅ. जंगबहादुर सिंह यादव भी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने आईटीआई के प्रिंसिपल की मदद से आक्रोशित छात्रों को किसी तरह ठंडा किया। तब कहीं जाकर तीन घंटे के बवाल के बाद छात्र शांत हुए और जाम खुल सका।






Leave a comment