उरई। भारत सरकार की सभी योजनाओं में भ्रष्टाचार का घुन लगा हुआ है जिससे गरीबों को फायदा पहुंचाने के पीएम मोदी के प्रयासों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। उज्जवला योजना में चल रही उगाही से इसमें एक और कड़ी जुड़ गई है। महेबा ब्लाॅक के ग्राम खांखरी के ग्रामीणों ने गुरुवार को सामूहिक रूप से जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र देकर अवगत कराया कि चुर्खी का गैस एजेंसी संचालक उज्जवला के कनेक्शन निशुल्क देने की बजाय 1550 से 1580 तक के सुविधा शुल्क की मांग खुले आम करने में लगा है।
मुकेश, विजय सिंह, अरविंद, संतोष, ईश्वर दयाल, प्रमोद, संग्राम सिंह, अमर सिंह, राजकुमारी, फूलन देवी, सुनीता, किरन, अनीता, गुडडी, ज्योति, प्रवेशी, शांति आदि ने जिलाधिकारी को बताया कि चुर्खी स्थित चैहान गैस सर्विस के संचालक द्वारा उज्जवला का कनेक्शन देने में 1550रु. से 1580रु. की वसूली की गई है जो नाजायज है। उन्होंने कहा कि उनसे की गई अवैध उगाही वापस कराई जाये।
उधर भारतीय रिपब्लिकन पार्टी के मंडल अध्यक्ष मनोज अहिरवार ने कहा है कि केंद्र की योजनाओं में भ्रष्टाचार मोदी सरकार के लिए कलंक की बात है लेकिन यह सरकार नौकरशाही पर अंकुश लगाने की हिम्मत नही रखती जिससे निरीह जनता पिस रही है। उनकी पार्टी उज्जवला गैस कनेक्शन में हो रही वसूली को मुददा बनाकर जबर्दस्त आंदोलन छेड़ेगी।






Leave a comment