उरई(जालौन)। मणि सेवा संस्थान की बैठक आज संपन्न हुई जिसमें संस्थान के आगे केकार्यक्रम पर चर्चा हुई। संस्थान के संचालक केके प्रजापति नेबताया कि 25 दिसंबर को क्रिसमस डे के अवसर पर एक निरूशुल्क स्वास्थ्यशिविर केडी दंत चिकित्सालय झांसी रोड रघुवीर धाम के पासप्रातरू ग्यारह से तीन बजे तक संपन्न होगा।
उन्होंनेसभी पीड़ितों व समाज के अगुवाकार बुद्धिजीवियों से कैैंप में पधारनेका आह्वान किया। बैठक में कालूराम प्रजापति, अश्विनीमिश्रा, शिवराम पाल, केके सर, राजेश्वरी प्रजापति, रेहानामंसूरी, रमेश द्विवेदी, डा. एसके पिंडारी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a comment