उरई। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर राजकीय इंटर काॅलेज मैदान में कृषि मेला एवं प्रदर्शनी का एक दिवसीय आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रगतिशील किसानों को डीएम संदीप कौर ने सम्मानित किया। तेज जाड़ा होने के बावजूद मेले में किसानों की भीड़ उमड़ी।
इस अवसर पर आयोजित हुई सभा में किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलाराम सिंह लंबरदार और प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने संयुक्त रूप से अन्ना जानवरों से फसल को बचाने के लिए प्रशासन से आगे आने की गुहार की। दोनों किसान नेताओं ने पेशकश की कि कृषि मंडी और कृषि विभाग के फार्मों में अन्ना जानवरों को आश्रय देने की व्यवस्था की जाये। इन दोनो जगह चारे की व्यवस्था किसान अपने खर्च पर करने को तैयार हैं। जिलाधिकारी संदीप कौर ने किसान नेताओं के सुझाव पर गंभीरता से गौर करने का आश्वासन दिया।
सदर विधायक दयाशंकर वर्मा ने इस मौके पर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की भलाई के लिए उठाये गये कदमों का बखान किया। उन्होने कहा कि राज्य की किसी सरकार ने किसानों की उतनी मदद नही की जितनी अखिलेश सरकार कर रही है। जिले में इस सरकार ने सबसे ज्यादा टयूबवैल दिये और सूखा राहत में भरपूर धनराशि का वितरण भी किया।
उपनिदेशक कृषि प्रसार अनिल कुमार पाठक, जिला कृषि अधिकारी श्री परिहार, जिला उद्यान अधिकारी गमपाल सिंह आदि ने भी विचार प्रकट किये।






Leave a comment