23orai01उरई। पुलिस भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यभार संभालते ही उत्तर प्रदेश के सीनियर आईपीएस अफसरों में टाॅप माने जाने वाले सूर्य कुमार ने वह काम कुछ ही दिनों में कर दिखाया जो तीन साल में भी पूरा न हो सकने की वजह से सीएम अखिलेश को नेताजी के ताने बरेली की सार्वजनिक सभा में नेताजी से सुनने पड़े थे। यह काम था पुलिस में सभी स्तरों के पदों की थोक में भर्तियों का।
शुक्रवार को दौरे पर उरई आये सूर्य कुमार ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा सभी स्तर की रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है और इन सभी पदों पर चार महीने के अंदर भर्तियां पूरी कर ली जायेगीं। उन्होंने कहा कि भर्ती के साथ-साथ पदोन्नति के अवरुद्ध प्रकरण भी सुचारू कर दिये गये हैं जिससे भर्ती प्रकिया के समानान्तर पदोन्नति की प्रक्रिया भी पूर्ण होती रहेगी।

Leave a comment

Recent posts