उरई(जालौन)। शहरी क्षेत्र में हो रहे सट्टे के कारोबार को रोकने के लिए कोतवाली पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को अभियान चलाकर कोंच बस स्टैंड से करीब चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान सटोरियों के पास से रकम भी बरामद की है। पुलिस की ओर से की गई छापेमारी से सटोरियों में हड़कंप मच गया है।
मालूम हो कि शहर में सट्टे का कारोबार दिन पर दिन बढ़ रहा है। मौनी मंदिर, घंटाघर, तुलसी नगर, बजरिया समेत अन्य स्थानों पर सुबह से ही सट्टे का कारोबार शुरू हो जाता है। लगातार मिल रहीं शिकायतोंको गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को शहर कोतवाल संजय गुप्ताके नेतृत्व में हमराहियों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की।पुलिस ने कोंच बस स्टैंड के पास छापा मारकर कालीदास पुत्र जोगेश्वरनिवासी गोपालगंज, नसीम पुत्र वसीम निवासी जेल के पीछे, लल्लू पुत्र फकीरमोहम्मद व लल्लन पुत्र नजीर निवासी जेल के पीछे को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गए सटोरियों के पास से पुलिस ने करीब 1223 रुपए बरामद किए हैं।सटोरियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान में की गई कार्रवाई से अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। इसके अलावा पुलिसने शहर के कई स्थानों पर भी छापेमार कार्रवाई की। कोतवाल संजयगुप्ता ने बताया कि सटोरियों के खिलाफ पुलिस ने कार्ययोजना बना ली हैऔर अभियान जारी रहेगा। किसी सूरत में शहर में सट्टा कारोबारनहीं होने दिया जाएगा।

Leave a comment