bus
जालौन-उरई । औरय्या की ओर जा रही बस की वेयरिंग टूटने बस खाई में गिरी। बस की रफ्तार धीमी होने से किसी को गंभीर चोट नहीं आई और बड़ा हादसा होते-होते बचा।
जालौन से एक बस औरय्या की ओर जा रही थी। तभी रास्ते में शोभन सरकार मंदिर के पास बस के पहिए की टूटने से अचानक बस का संतुलन बिगड़ गया। चालक के लाख संभालने के बाबजूद बस खाई में चली गई। बस की रफ्तार धीमी होने तथा चालक की सूझबूझ से बस पलटने से बच गई और कोई गंभीर हादसा होते-होते बच गया। बस में सवार रामप्रकाश, जयसिंह व भूरेलाल को ही मामूली सी चोटें आईं।

Leave a comment