उरई(जालौन)। शहर में कोचिंग सेंटरों को कोतवाली पुलिस की निगाह टेढ़ी होगई है। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने कोचिंग सेंटर संचालकों की बैठक ली। इसमें उन्हें सख्त निर्देश दिए कि हर हाल में संचालक सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। इसके साथ ही सेंटर के आसपास मजनुओं कोएकत्र न होने दें। यदि वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है तो फौरन ही डायल 100 पर सूचना दें। पुलिस मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करेगी। सीसीटीवी कैमरे लगाने के मामले में संचालकों की हीलाहवाली किसीसूरत में बर्दाश्त नहीं होगी।
मालूम हो कि शहर में गैर पंजीकृत कोचिंग सेंटर संचालित हो रहे हैं।नियमों को ताक पर रखकर चोरी-छिपे कोचिंग सेंटरों का संचालन किया जा रहा है। वहीं कोचिंग सेंटरों के आसपास होने वाले वाद-विवादको लेकर कोतवाली पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। इसी क्रममें शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने शहर भर के कोचिंग सेंटरसंचालकों की बैठक बुलाई। एएसपी सुभाष चंद्र शाक्य ने कहा कि कोचिंग सेंटरों के आसपास मजनुओं की ओर से छात्र-छात्राओं को परेशान किए जाने का मामला उनके संज्ञान में हैं। लिहाजा संचालकों की ओर से सटीक जानकारी न दिए जाने की वजह से उन पर कार्रवाई नहीं हो पा रही है। एएसपी ने कहा कि संचालक हर हालत में इसकी सूचना दें। पुलिस मौके पर पहुंचकर शोहदों को पकड़कर कार्रवाई करेगी। सीओ जंगबहादुरसिंह ने कहा कि कोंचिंग सेंटरों के आसपास अराजकता किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शोहदों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने शिकंजा कसने के लिए कमर कस ली है। हर कीमत पर इस पर रोक लगाई जाएगी। कोतवाल संजय गुप्ता ने कहा कि कोचिंग सेंटर संचालक अपने अपने सेंटरों में सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। किसी सूरत में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a comment