0 घटना में प्रयुक्त बाईक भी बरामद
कोंच-उरई। कल महेशपुरा रोड पर दिन दहाड़े हुई ग्रामीण की लूट के मामले में कोतवाली पुलिस की मेहनत काम आई और उसने घटना को अंजाम देने बाले तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर काबिले तारीफ काम किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाईक भी बरामद कर ली है। लूट के शिकार लालू ने अभियुक्तों की पहचान कर ली है।
बीते कल महेशपुरा रोड पर कबूतरा डेरा से थोड़ा आगे दिनदहाड़े ग्राम गेंदोली निवासी लालू सविता के साथ लूट की वारदात हुई थी। लालू ने बदमाशों की बाईक का नंबर ट्रेस कर पुलिस को बताया था। कोतवाल देवेन्द्र कुमार द्विवेदी एंड टीम जिसमें सागर चैकी प्रभारी रवीन्द्र कुमार त्रिपाठी, खेड़ा चैकी प्रभारी जयवीर सिंह शामिल थे, ने उक्त नंबर की गाड़ी के मालिक के बारे में जानकारी कर उसे उठा लिया तो उसने बताया कि उसने अपनी बाईक बेच दी थी। पुलिस ने बाईक के मौजूदा स्वामी को रात में उठा लिया लिया तो सारी कहानी खुल कर सामने आ गई। उसकी निशानदेही पर रात में ही पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। लूट के शिकार लालू सविता ने सभी अभियुक्तों की पहचान कर ली है। गौरतलब है कि ग्राम गेंदोली निवासी लालू पुत्र मनोजकुमार सविता गांव में ही परचून की दुकान चलाता है। दुकान के लिये वह कल सौदा लेने कोंच आया था। दोपहर लगभग ढाई बजे गांव के लिये बापिस जा रहा था तभी बाईक बदमाशों ने ओवरटेक करते हुये उसकी बाईक रोक ली और 5 हजार रुपये लूट लिये थे। फिलहाल, पुलिस ने अभी मामले का औपचारिक तौर पर खुलासा नहीं किया है, उसका कहना है कि अभी कुछ पूछताछ और बाकी है।






Leave a comment