उरई(जालौन)। सहायक अभियंता लघु सिंचाई उपखंड जालौन इंजी. राजेश कुमार वर्मा नेबताया कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा समस्त श्रेणी के कृषकोंको मध्यम बोरिंग योजना अंतर्गत जनपद जालौन को 240 बोरिंग लक्ष्य(सामान्य) के अंतर्गत बीस प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदाय केलिए 48 बोरिंग का लक्ष्य आरक्षित किया गया है जिसके अंतर्गत बोरिंग एवंपंपसेट पर 75000 रुपए जल वितरण प्रणाली पर 10000 रुपए एड्ढवंविद्युत संयोजन हेतु 68000 का अनुदान देय है। इसी प्रकार गहरीबोरिंग योजनांतर्गत जनपद को 62 बोरिंग लक्ष्य (सामान्य) केअंतर्गत बीस प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदाय के लिए बारह बोरिंग का लक्ष्यआरक्षित किया गया है जिसमें बोरिंग एवं पंपसेट पर 100000 जल वितरणप्रणाली पर रुपए 10000 एवं विद्युत संयोजन पर रुपए 68000 का अनुदानदेय है। उन्होंने जनपद के समस्य अल्पसंख्यक कृषकों से अनुरोधकिया है कि योजना का लाभ लें तथा विस्तृत जानकारी हेतु राजेश कुमारवर्मा सहायक अभियंता लघु सिंचाई से मोबाइल नंबर 9450852165 पर संपर्ककर सकते हैं। कार्यालय विकास भवन उरई द्वितीय तल कमरा नंबर-42 से भीसंपर्क किया जा सकता है।

Leave a comment

Recent posts