उरई(जालौन)।
कलेक्ट्रेटस्थित सभाकक्ष में आज 23 भांग ठेकों की उच्चतम बोली टेण्डर के माध्यमसे पिछले वर्ष के मुकाबले दो लाख रुपये अधिक पर टूटी इसी केसाथ पहले से ही भांग का ठेका लेने के लिये बने सिंडीकेट के नाम 68लाख रुपये में हो गया।

aabkari
जिलाआबकारी विभाग द्वारा आज शुक्रवार को जिले की 23 भांग ठेकों कीनीलामी की प्रक्रिया कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी राकेशकुमार सिंह व आबकारी डप्टी कमिश्नर एसपी राव की उपस्थित में भांगठेकों की बोली 66 लाख 10 हजार से शुरू हुयी तो उच्चतम 67 लाख60 तक पहुंची जबकि भांग ठेकों को लेने के लिये मात्र एक ठेकेदार अजयवैश्य व अजय कुमार के नाम से टेण्डर डाला गया था जिसमें 68 लाखरुपये थी लिहाजा उच्चतम बोली मानकर 23 भांग ठेकों की नीलामी 68 लाखरुपये में टूट गयी।

Leave a comment

Recent posts