0 नौवीं पुण्य तिथि पर याद किये गये बरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार कृष्णगोपाल रिछारिया
konch5 konch6कोंच-उरई। पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया ने कहा कि पत्रकारिता एक पवित्र मिशन है और इसकी शुचिता बनाये रखने की जरूरत है। दिवंगत पत्रकार रिछारिया को उन्होंने महान साहित्यकार बताते हुये कहा कि उनकी कलम हमेशा समाज के दबे कुचले लोगों को न्याय दिनाने के चली, वे पत्रकारिता में पारदर्शिता के भी हामी रहे। बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि समाज के दबे कुचलों को अपने साप्ताहिक के माध्यम् से उन्होंने आवाज दी, खासतौर पर वे कृषक समस्याओं को लेकर काफी संवेदनशील रहे और उनकी समस्याओं को प्रमुखता से उठाते रहे हैं। उनके पदचिन्हों पर चल कर पत्रकारिता के श्रेष्ठ मानदण्डों को स्थापित किया जा सकता है। यह बात उन्होंने नगर के वरिष्ठ पत्रकार पुरुषोत्तमदास रिछारिया के पिता और साप्ताहिक रिछारिया दर्शन के संस्थापक/प्रधान संपादक रहे स्व. कृष्णगोपाल रिछारिया की नौवीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि देते हुये कही। इस अवसर पर सीरौठिया ने गरीबों को कंबलों का भी वितरण किया।
नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था दरिद्र नारायण सेवा समिति के तत्वाधान में यहां बल्दाऊ धर्मशाला में दिवंगत पत्रकार कृष्णगोपाल रिछारिया की नौवीं पुण्य तिथि पर श्रद्घांजलि सभा का आयोजन ब्राह्मण महासभा के संस्थापक अध्यक्ष सर्वाचरण वाजपेयी की अध्यक्षता, पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया के मुख्य आतिथ्य में किया गया, संचालन दरिद्र नारायण सेवा समिति के संयोजक कढोरेलाल यादव ने किया। सभा में मौजूद नगर के समाजसेवियों एवं पत्रकारों ने उन्हें भावसिक्त श्रद्धाप्रसून अर्पित करते हुये उन्हें एक श्रेष्ठ पत्रकार बताया। उन्हें कलम का धनी पत्रकार निरूपित करते हुये कहा कि स्व. रिछारिया ने गरीबों और किसानों की समस्याओं को लेकर हमेशा उनकी आवाज अखबार के माध्यम से बुलंद की, उन्हें आशु कवि के रूप में भी जाना जाता है। बरिष्ठ पत्रकार रमेश तिवारी, प्रोफेसर वीरेन्द्रसिंह, शिक्षाविद् देवेन्द्र द्विवेदी, धर्मादा के निवर्तमान अध्यक्ष केशव बबेले, राष्ट्रपति पुरस्कृत राघवराम शास्त्री, रंगकर्मी अतुल शर्मा आदि ने कहा कि उन्होंने हमेशा पीत पत्रकारिता की पुरजोर मुखालफत की और हमेशा उनकी कलम सच्चाई का उद्घाटन करने में लगी रही। इस अवसर पर स्व. रिछारिया के परिजनों पत्नी पद्मावती, बेटे पुरुषोत्तम दास, श्याममोहन, राममोहन, अनिलकुमार, पौत्रों अभिषेक, ऋषभ, निशू, कपिल, कुशाग्र एवं प्रपौत्र अक्षत, प्रपौत्री श्रीजी ने गरीबों को भोजन कराया। इस अवसर पर हाजी सेठ नसरुल्ला, सभासद बादामसिंह कुशवाहा, रामदास लाक्षकार, छुन्ना पटेल, मोहम्मद अफजाल खान, संजय सोनी, जेके अग्रवाल, राहुल राठौर, जितेन्द्र सोनी, जीतू यादव, जहांगीर मंसूरी, रामू अग्रवाल, पवन अग्रवाल, दिलीप पटेल, जितेन्द्र सोनी, हरिमोहन याज्ञिक, दुर्गेश कुशवाहा, अनिल पटेल, रज्जाक कुरैशी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a comment