0 चैबीस घंटे में लूट का पर्दाफाश करने के लिये पुलिस पार्टी को पांच हजार का पुरस्कार
konch1 konch2कोंच-उरई। दो दिन पूर्व महेशपुरा रोड पर हुई लूट के सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस ने जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस सहित लूटे गये पांच हजार में से साढे तीन हजार रुपये भी बरामद करने का दावा किया है। महज चैबीस घंटे में इस मामले का खुलासा करने के लिये कोतवाली पुलिस की पीठ ठोंकते हुये सीओ एके शुक्ल ने पुलिस पार्टी को पांच हजार रुपये का इनाम दिया है। इन आरोपियों ने पुलिस की गहन पूछताछ में फिलहाल किसी अन्य लूट के मामले में लिप्त होना नहीं कबूला है।
22 दिसंबर की दोपहर कस्बे से दो किमी दूर महेशपुरा रोड पर कबूतरा डेरा से थोड़ा आगे ग्राम गेंदोली के परचून दुकानदार लालू सविता को बाईक सवार बदमाशों ने मारपीट कर लूट लिया था। इस लूटकांड के बाद तेजी से हरकत में आई कोतवाली पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये जो जाल बुना था उसमें घटना को अंजाम देने बाले तीनों आरोपी फंस गये। उनके पास से लूटे गये साढे तीन हजार रुपये तथा घटना में प्रयुक्त बाईक भी बरामद हो गई है। आज सीओ एके शुक्ल ने कोतवाली में लूटकांड का अनावरण करते हुये बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लूटकांड को अंजाम देने बाले तीनों बदमाश पहाडगांव चुंगी के पास मौजूद हैं। सूचना पर फौरी संज्ञान लेते हुये कोतवाल देवेन्द्र कुमार द्विवेदी, सागर चैकी प्रभारी रवीन्द्रकुमार त्रिपाठी, खेड़ा चैकी प्रभारी जयवीर सिंह, दरोगस राजेन्द्रप्रसाद द्विवेदी, सुरही चैकी प्रभारी संजीव यादव, सिपाही अमित, लायक सिंह, शीशपाल, शादाब, शिवकुमार, सत्येन्द्र सिंह आदि ने बताये गये स्थान पर छापा मारा तो तीनों आरोपी पुलिस गिरफ्त में फंस गये। उनके पास से एक देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस तथा लूट के माल पांच हजार में से साढे तीन हजार रुपये भी बरामद हुये, साथ ही घटना में प्रयुक्त बाईक नंबर यूपी 92 ई 6786 को भी पुलिस ने हस्तगत कर लिया है। बाईक किसी चांद की बताई गई है जिसे आरोपी मांग कर लाये थे। पकड़े गये आरोपियों के नाम लवरेज पुत्र अफजाल निवासी लाजपत नगर कोंच, राजू पुत्र जाहिद निवासी बंगला प्रतापनगर तथा गोलू उर्फ यासीन पुत्र अकबर अली उर्फ पप्पू सुपर निवासी जयप्रकाशनगर बताये गये हैं। आरोपियों को भादंवि की धारा 392, 411 में जेल भेज दिया गया है।

लूट को निराधार बताया परिजनों ने
konch3 दो दिन पूर्व महेशपुरा रोड पर हुई लूट को लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद कोतवाली के बाहर जुटी उनकी परिजन महिलाkonch4ओं ने लूट की घटना को निराधार बताते हुये कहा कि उक्त घटना साधारण मारपीट की थी जिसे लूट का जामा पहनाया गया है। आरोपियों में से एक यासीन की शादी इसी महीने की 27 तारीख को है और उसकी गिरफ्तारी के बाद दसकी भावी पत्नी भी कोतवाली के बाहर डटी थी जिसका कहना था कि उसका होने बाला शौहर कब्रिस्तान में पुरखों की कब्र पर अगरबत्ती लगाने गया था। रास्ते में उसकी बाईक मुकदमे के वादी लालू से भिड़ गई थी जिसे लेकर मारपीट की हल्की फुल्की घटना हुई थी और इसे लूट बताना बिल्कुल गलत है। हालांकि पुलिस ने परिजनों की बात नकारते हुये कहा कि हर आदमी अपने बच्चों को निर्दोष बताता है लेकिन इन लोगों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था और तीनों ने कबूला भी है कि उन लोगों ने ही लूट की थी।

Leave a comment