कोंच-उरई। मथुराप्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंच के प्राचार्य डॉ. टीआर निरंजन ने जारी एक विज्ञप्ति में बताया है कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर अधिग्रहीत ग्राम अंडा में कल 25 दिसंबर को आहूत किया जायेगा। इस एक दिवसीय सामान्य शिविर की थीम भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे वृहद् अभियान डिजिटल इंडिया के अंतर्गत कैशलेस योजना को प्रोत्साहन प्रदान करना है। उन्होंने महाविद्यालय इकाई एक के सभी स्वयं सेवकों को ग्राम अंडा पहुंच कर गांव के ग्रामीणों खासतौर पर महिलाओं को इस योजना के बाबत जागरूक करने के लिये नुक्कड़ नाटक, नुक्कड़ सभा आदि द्वारा जानकारी देना और इस योजना के लाभ बताना है।

Leave a comment